Mandi: तत्तापानी में मकर संक्रांति एवं लोहड़ी मेला शुरू, विधायक संजय अवस्थी ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 12:09 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): करसोग के तत्तापानी में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय मकर संक्रांति एवं लोहड़ी मेले का शुभारंभ पूर्व सीपीएस व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने किया। उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तत्तापानी में मनाया जाने वाला यह मेला आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ है और यहां पर लोहड़ी मकर संक्रांति के मौके पर स्नान करना शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि महाकुंभ के साथ ही यहां पर लोहड़ी मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेला समिति की ओर जो भी मांगें रखी गईं हैं, उन्हें मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उन्हें पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

संजय अवस्थी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित कर रही है। तत्तापानी में पर्यटन की अपार संभावना है और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। तत्तापानी क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां शुरू की गईं हैं और आने वाले समय में इन्हें और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पर्यटक यहां पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का आनंद उठा सकें। 

संजय अवस्थी ने मेला समिति को इस आयोजन के लिए 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। मेला समिति के अध्यक्ष दिनेश वर्मा एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र कपिल ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी भेंट करें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस महेश राज, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा, भगत राम व्यास, एसडीम करसोग गौरव महाजन, मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News