स्वां नदी में खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 18 वाहनों से वसूला 1.20 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:54 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाथू बाथड़ी व टाहलीवाल से सटी स्वां नदी में हरोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध खनन करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर हरोली पुलिस ने स्वां नदी में छापेमारी की तो 14 ट्रैक्टर स्वां नदी में पाए गए। पुलिस के पहुंचने से पहले कइयों ने अपने ट्रैक्टरों में लदी खनन सामग्री खाली कर दी थी। सभी ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेटों के पाए गए। जांच के दौरान इनमें से अधिकतर ट्रैक्टर पंजाब के निकले। पुलिस सभी ट्रैक्टरों को छानबीन के लिए पुलिस चौकी टाहलीवाल ले आई है और छानबीन करने के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में ट्रैक्टरों के चालान कर 40000 रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा अवैध रूप से पंजाब को खनन सामग्री ले जाते 4 टिप्परों के भी चालान कर 80000 रुपए जुर्माना वसूल किया है। डीएसपी हरोली मोहन राय ने मामले की पुष्टि की है।

प्रतिबंध के बावजूद स्वां से निकाली जा रही रेत
एक तरफ आए दिन भारी बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों व स्वां नदी के रौद्र रूप से लोगों को आपदाओं से निपटना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ स्वां नदी में रेत उठाने पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया रेत निकालकर चांदी कूटने में लगा हुआ है। बाथू बाथड़ी व टाहलीवाल से सटी स्वां नदी में भारी बरसात से आई रेत को देखकर माफिया प्रतिबंध के बावजूद रेत उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों खड्डों व स्वां नदी में खनिज की उत्पत्ति होती है और संबंधित विभाग द्वारा 2 महीने के लिए खनन सामग्री उठाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाता है। 

क्या बोले माइनिंग अधिकारी
माइनिंग अधिकारी ऊना नीरज कांत ने बताया कि 15 जुलाई से 15 सितम्बर, 2023 तक 2 महीने स्वां नदी से रेत उठाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। अगर ऐसी स्थिति में कोई अवैध रूप से स्वां नदी से रेत उठाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News