इस मंत्री ने पेश की मिसाल, घुटनों तक कीचड़ में उतर कर बाबड़ी संवारी (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 05:44 PM (IST)

मंडी (नीरज) : आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद कुदाली और बेलचा उठाकर प्राकृतिक व दूसरे जल स्त्रोतों के सफाई अभियान की शुरूआत की। उन्होंने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के कोट गांव के जल स्त्रोत की सफाई की। यहां उन्होंने प्राचीन खातरी के भीतर जाकर उसमें जमा गाद को कुदाली से खोदा और फिर बेलचे से तरकारी में भरकर बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने गांव की बावड़ी के पास जाकर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाला और उसके आस पास फैली गंदगी को साफ किया। मंत्री को खुद काम करता देख अधिकारी भी सूट-बूट की ठसक छोड़कर सफाई अभियान में जुट गए।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संग्रहण पर काम करने का आहवान किया है और उसी दिशा में हिमाचल प्रदेश में इस कार्य को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चंगर क्षेत्र में पहले के जमाने में जल संग्रहण के लिए खातरियां बनाई जाती थी जो आज उचित रख रखाव न होने के कारण मिटती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन खातरियों का दोबारा से इस्तेमाल हो सके, इसके लिए इनकी सफाई का अभियान छेड़ा गया है। वहीं प्रदेश के जितने भी प्राकृतिक जल स्त्रोत हैं उन सभी की सफाई करने का आदेश संबंधित विभाग और पंचायतों को दे दिया गया है।
PunjabKesari

उन्होंने लोगों से भी इस कार्य में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग देने की अपील की है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में अपना पूरा योगदान दिया। महेंद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल संग्रहण के मामले में एक मिसाल बनकर उभरेगा। आज हिमाचल पड़ोसी राज्यों की प्यास भी बुझा रहा है और वहां के खेतों पर हरियाली भी ला रहा है। आने वाले समय में यह सिलसिला और बढ़ेगा। उन्होंने कि प्रदेश के जितने भी नदी नाले हैं उनके संकरे स्थानों पर जल संग्रहण की योजना बनाई जा रही है और इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि वर्षा के जल को अधिक से अधिक मात्रा में संग्रहित किया जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News