सरकार ने दिए आदेश, चम्बा बस हादसे की होगी मैजिस्ट्रियल जांच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 09:56 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने चम्बा बस हादसे के मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सदन में दिए एक वक्तव्य में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहली नजर में लगता है कि यह हादसा चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से हुआ है लेकिन जांच के दौरान ही सारे तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में पाया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बस (एचपी 73-4621) में कोई भी तकनीकी खराबी नहीं थी।

बस में 42 लोग सवार थे, जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को चम्बा अस्पताल में मृत घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल हुए 34 लोगों को मैडीकल काङ्खलेज चम्बा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जिनमें से 3 को टांडा मैडीकल कॉलेज रैफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News