पागल कुत्ते ने 3 युवकों सहित एक गाय को काटा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 12:29 PM (IST)

गग्गल (अनजान) : इलाके में बढ़ रही बेसहारा पशुओं की संख्या जहां आम जनमानस के लिए चिंता का विषय बनी हुई है वहीं इलाके में पागल कुत्तों के आतंक ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गत दिवस एक पागल कुत्ते ने गग्गल बाजार में एक 35 वर्षीय फल विक्रेता रजत तलवाड़ सहित गांव सनौरां व भेड़ी के 2 युवकों को काट लिया। इसके साथ ही पागल कुत्ते ने एक बेसहारा गाय को भी अपना निशाना बनाया। ग्राम पंचायत गग्गल की प्रधान रेणु पठानिया व उपप्रधान भुवनेश चड्ढा ने संबंधित विभाग से मांग की हे कि शीघ्र लोगों को इस समस्या से छुटकारा दिलवाया जाए। उधर इस बारे ब्लॉक मेडिकल आॅफिसर तियारा डाॅ. संजय भारद्वाज ने बताया कि वो आज ही इस बारे कांगड़ा के एस.डी.एम. अभिषेक वर्मा को सूचित करेंगे तथा उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News