लॉकअप हत्याकांड: शिमला के पूर्व SP नेगी को नहीं मिली HC से राहत

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 03:15 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को फिर राहत नहीं मिली है। गुरुवार को हाईकोर्ट में इस जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। लेकिन कोर्ट ने अगली सुनवाई 11 मार्च को तय कर दी। उल्लेखनीय है कि शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है तब से वह न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। उन्होंने साल 2018 के फरवरी महीने में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन याचिका पर सुनवाई काफी समय से टलती आई है। 

जानिए मामला

गुड़िया के साथ गैंगरेप और हत्या के आरोपी सूरज की कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस मामले में सीबीआई ने पूर्व आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शिमला के एसपी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था। सूरज की मौत के मामले में पूर्व एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी के अलावा पूर्व आईजी जहूर जैदी, पूर्व डीएसपी मनोज जोशी, एसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई दीपचंद, एचएससी सूरत सिंह, मोहन लाल, रफीक अली, रंजीत सरेटा जेल में ही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News