नन्हें वैज्ञानिक ने की अनोखी खोज, भूकंप आने से पहले बजेगा अलार्म (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 11:54 AM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हिमाचल प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे चिंतनीय बनते जा रहे हैं और आए दिन भूंकप और पहाड़ी दरकने से हर वक्त खतरा बना रहता है। हमीरपुर में चल रहे जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में नन्हें वैज्ञानिक सूर्य चौहान ने ऐसा माॅडल तैयार किया है जिसमें कभी भी पहाड़ी दरकने और भूंकप आने पर पहाड़ी के पास लगाए गए मैगनेट सेंसर अलार्म से पता सकेगा। वहीं अंधे मोड पर भी दूसरी ओर से गाडी आने से पहले ही अलार्म और लाइट के माध्यम से वाहन चालक अलर्ट हो जाएंगे।
PunjabKesari

ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू के छात्र सूर्य चौहान ने बताया कि आपदा आने पर मैगनेट सेंसर से पता चल सकेगा तो ब्लैक स्पाट पर हर वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते है लेकिन माडल के अनुसार ब्लैक स्पाॅट के दोनों ओर मैगनेट सेंसर से अलार्म के साथ लाइट जलेगी, जिससे वाहन चालक अलर्ट हो जाएगा और खतरा टल जाएगा। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबयाल ने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर बनाए गए माॅडल बहुत ही बेहतर है और इस माॅडल को देखकर लग रहा है कि ब्लैक स्पाट पर होने वाले हादसों पर अंकुश लगेगा और आपदा के दौरान हादसा होने से पहले भी पता चल सकेगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News