गोहर बस स्टेंड पर मिला नन्हा शावक, वन विभाग को सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 03:09 PM (IST)

गोहर : मंडी जिला के गोहर बाजार के बस अड्डे पर आज एक शावक मिला है। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि शावक मिला है तो आसपास मादा चीता भी हो सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बाजार के रोशन लाल दीपक गुप्ता विकास गुप्ता पृथ्वी पाल सिंह, अमन सिंह, अन्नु शर्मा आदि ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बस अड्डे पर नन्हा शावक सड़क से पिंगला खड्ड की तरफ गया। थोड़ी ही देर में वह शावक पुनः सड़क पर आ गया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर की तरफ जाने लगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शावक को सड़क पर ही पकड़ लिया। 

लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे दी। वन मंडलाधिकारी नाचन तिरथ राज धीमान ने बताया कि वन विभाग को बस अड्डे गोहर से स्थानीय लोगों ने एक शावक मिलने की सूचना दी थी। विभाग ने शावक को कब्जे में ले लिया है। वैसे तो शावक हेल्दी है मगर चिकित्सीय जांच के बाद क्या करना है सोचा जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को आगाह किया है कि हो सकता है जहां शावक मिला है, मादा चीता भी क़हीं आस पास ही हो इसलिए वो सतर्क रहें। धीमान ने लोगों से अपील की है कि किसी को भी क़हीं आस पास मादा चीता तेंदुआ दिखें तो तुरंत विभाग को सूचित करें यह खतरनाक साबित हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News