परीक्षाओं में ड्यूटी के लिए कॉलेजों से मांगी प्राध्यापकों की सूची

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 10:49 AM (IST)

हमीरपुर(शिवम): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने नवम्बर व दिसम्बर के माह में होने वाली परीक्षाओं में प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाने के लिए प्रदेशभर के शैक्षणिक संस्थानों से उनके प्राध्यापकों की पूरी सूची मांगी है।बता दें कि तकनीकी वि.वि. ने नोटिफिकेशन जारी की है जिसके अनुसार 4 सितम्बर से पहले वि.वि. के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व निजी संस्थानों को उनके संस्थानों में सेवाएं दे रहे प्राध्यापकों की सूची देनी है।

वि.वि. इस दौरान सूची के आधार पर नवम्बर व दिसम्बर में होने वाली सैमेस्टर परीक्षाओं में प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाएगा। वि.वि. के डीन अकादमी कुलभूषण चंदेल ने बताया कि वि.वि. ने तमाम निजी व सरकारी कॉलेजों को उनके प्राध्यापकों की सूची देने के निर्देश दे दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News