हिमाचल में 1 जून से महंगी होगी शराब, जानिए कितने प्रतिशत बढ़ेंगे दाम

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 10:44 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 1 जून से नई एक्साइज पॉलिसी लागू होगी, ऐसे में राज्य में शराब भी महंगी हो जाएगी। इस दौरान शराब के दामों में 14 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की गई है जो 1 जून यानी सोमवार से लागू होगी। नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर प्रदेश सरकार पहले ही आदेश जारी कर चुकी है। इसके साथ ही सोमवार से प्रदेश में नई टोल पॉलिसी भी लागू कर दी जाएगी। बता दें कि पूर्व में 1 अप्रैल से प्रदेश में नई एक्साइज पॉलिसी लागू की जाती रही है लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते प्रदेश सरकार इस पॉलिसी को 2 माह बाद यानी जून में लागू करने जा रही है। 31 मई तक प्रदेश में पुरानी पॉलिसी लागू थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News