HRTC की बस से शराब की 36 बोतलें बरामद, चालक के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 11:19 PM (IST)

भवारना (अतुल): चंडीगढ़ से पालमपुर आ रही परिवहन निगम की बस से 36 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पौने 6 बजे बस जैसे ही भवारना के खैरा चौक पहुंची तो नाके पर तैनात पुलिस टीम ने बस को निरीक्षण के लिए रोका। इस दौरान बस की फ्रंट सीट के पास 3 बैग पड़े थे। जब उन्हें खोला गया तो अंग्रेजी शराब की 36 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने बस चालक नवीन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस चालक पर विभागीय कार्रवाई की तलवार

पालमपुर डिपो की बस से पकड़ी गई शराब के बाद चालक पर निलम्बन की गाज गिर सकती है। आरएम पालमपुर उत्तम सिंह ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर विभाग कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News