पुलिस ने अंद्रेटा चौक में जीप से पकड़ी शराब की खेप, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:35 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): थाना क्षेत्र पंचरुखी के अंतर्गत थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री के निर्देशानुसार पंचरुखी पुलिस टीम ने एक जीप से शराब की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार एएसआई राजमल के नेतृत्व में पुलिस टीम अंद्रेटा चौक में नाके के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक जीप को जांच के लिए रोका तो उसमें भारी मात्रा में देसी शराब ऊना नंबर वन की 112 पेटियां (1344 बोतलें) पाई गई।

जब गाड़ी के चालक से उक्त शराब से संबंधित परमिट मांगा तो वह उसे दिखाने में असमर्थ रहा, जिस पर पुलिस ने शराब को जब्त करके जीप चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी इसी तरह नशे के कारोबारियों पर लगाम रहेगी। इस बात की पुष्टि डीएसपी पालमपुर मोहन रावत ने की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News