लिल्ह कॉलेज को मिले दो और प्राध्यापक, अब तीन प्राध्यापक

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 04:39 PM (IST)

चम्बा (काकू): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला के जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की पहली मांग को सरकार ने पूरा किया है। लिल्ह कॉलेज में तीन प्राध्यापकों की नियुक्ति हो गई है। इसमें हिंदी के प्राध्यापक की पहले ही नियुक्ति के आदेश कर दिए थे। अब राजनीति शास्त्र व अंग्रेजी के प्राध्यापक को डेपुटेशन पर यहां भेजा गया है, लेकिन जिला चम्बा के महाविद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है। यहां की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। राजकीय महाविद्यालय भरमौर, तेलका सलूणी, तीसा व भलेई में चल रहे प्राध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं।

तेलका, भलेई, लिल्लकोठी व भरमौर कॉलेज के भवनों के निर्माण जल्दी से जल्दी शुरू किया जाए। पी.जी. कॉलेज चम्बा में एम.कॉम. की कक्षाएं भी शुरू की जाएं। मैडीकल कॉलेज चम्बा में डॉक्टर स्टाफ की सही व्यवस्था की जाए तथा उनके रिक्त पद भरे जाएं। चम्बा मैडीकल कॉलेज का निर्माण कार्य को गति दी जाए। जिले के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद भरे जाएं तथा उनकी शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी यह मांगे पूरी नहीं होती तब तक  आंदोलन थमने वाला नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने ए.बी.वी.पी. की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई है जल्द ही यथासंभव सभी मांगों को पूरा करेंगे। सरकार ने लिल्ह कोठी महाविद्यालय में प्राध्यापकों की  नियुक्ति कर जिला चम्बा को एक आशा की किरण दिखाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News