शिमला में हिमपात के बाद पटरी पर लौटी जिंदगी, DC ने पर्यटकों से की ये अपील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 02:41 PM (IST)

शिमला (योगराज): बीते दिन प्रदेश में हुए भारी हिमपात के बाद शिमला शहर में अब हालात काफी सुधर चुके हैं लेकिन लोगों को अभी भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने शिमला शहर की सभी सड़कों से बर्फ को हटा दिया है और लगभग सभी सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिलाधीश शिमला अमित कश्यप ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण शहर की सारी सड़के बंद हो गई थीं। प्रशासन ने शाम को जैसी ही बर्फबारी रुकी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया था। सुबह से सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं। शहर में बिजली और पानी की आपूर्ति भी सुचारू रूप से की जा रही है।

गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें पर्यटक

वहीं जिलाधीश शिमला ने कहा कि ऊपरी शिमला की सड़कों से बर्फ हटाने काम किया जा रहा है और दोपहर बाद कुफरी ,फागू, नारकंडा, खड़ा पत्थर और खिड़की के लिए यातायात को खोल दिया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें और जयादा बर्फ वाले क्षेत्रों में न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News