अब HPU की लाइब्रेरी में किताबों पर लगेगा बार कोड

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2019 - 11:09 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) की मुख्य लाइब्रेरी में रखी गई किताबों पर बार कोड लगाया जाएगा। इस बार कोड की मदद से लाइब्रेरी में रखी किताबों का ब्यौरा कम्प्यूटर पर उपलब्ध होगा जिसकी मदद से यह पूरी व्यवस्था कम्प्यूटराइज्ड होगी। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन कदम उठा रहा है। इस व्यवस्था से लाइब्रेरी में किताबें ढूंढनी नहीं पड़ेंगी और कम्प्यूटर पर एक क्लिक कर किताब का पता चल जाएगा। इसके अलावा डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा होने पर लाइब्रेरी के सदस्य विद्यार्थियों को इलैक्ट्रॉनिक कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से लाइब्रेरी के सदस्य विद्यार्थी ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News