पालमपुर : कृषि महाविद्यालय के आसपास दिखा तेंदुआ, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 11:08 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): आवासीय क्षेत्रों में तेंदुए की आहट बढ़ने लगी है। अब कृषि महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ स्पॉट किए जाने की बात सामने आई है। ऐसे में कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। सर्दियों में आमतौर पर वन्य प्राणी ऊपरी क्षेत्रों से निचले क्षेत्रों का रुख करते हैं, ऐसे में पालमपुर में चौपाटी चौक के आसपास तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई थी। चाय बागान के साथ सड़क किनारे तेंदुए की उपस्थिति को किसी व्यक्ति द्वारा कैमरे में कैद भी किया गया था तथा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके पश्चात वन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने तथा अपने पशुधन को समय पर अंदर कर लेने का परामर्श दिया था। वहीं अकेले बाहर न निकलने की बात कही थी। इसके पश्चात मारंडा में भी तेंदुआ स्पॉट हुआ था। यह बात भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

अब कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आई है जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संविधिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों तथा होस्टल वार्डन को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा कृषि महाविद्यालय के साथ लगते क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है जिसके कारण सभी स्टाफ सदस्य, विद्यार्थियों तथा विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे स्टाफ के पारिवारिक सदस्य आवश्यक सावधानी बरतें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रात: तथा सायंकालीन को अधिक सावधानी बरतने की बात कही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News