Hamirpur: तेंदुए ने मार डाली 44 भेड़ें और मेमने, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 09:03 PM (IST)

गलोड़ (मिलाप): तहसील गलोड़ के अंतर्गत रोपडू गांव के जंगल में तेंदुए ने भेड़ पालक की 44 भेड़ें और मेमने मार डाले। प्रीतम चंद पुत्र स्व. धर्म चंद गांव उरना जिला चम्बा गत रविवार को अपनी भेड़ों के साथ जंगल से गुजर रहा था कि तेंदुए ने भेड़ों पर हमला कर दिया।

तेंदुए ने लगभग 44 भेड़ों व मेमनों को मार डाला। प्रीतम चंद ने बताया कि इस बारे में पुलिस व वन विभाग को जानकारी दे दी है। उन्होंने बताया कि मारी गई भेड़ों व मेमनों की कीमत लगभग साढ़े चार लाख थी। पुलिस चौकी गलोड़ प्रभारी सुनील राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन कर ली गई है। वन विभाग के बीओ अजय कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियाें को दे दी है। शीघ्र ही पीड़ित को आर्थिक सहायता मुहैया करवा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News