सड़क छोड़ो यहां तो पूरा पहाड़ ही खिसक गया, एनएच 707 पावंटा साहिब गूमा मार्ग बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 11:02 AM (IST)

नाहन (दलीप/रवि) : बीती रात को हुई तेज बारिश के चलते गिरपार क्षेत्र के बड़वास के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। हालांकि जिसने भी इस मंजर को देखा है उसका कहना है कि यह भूस्खलन नहीं बल्कि पूरा पहाड़ ही गिर गया है। भूस्खलन के बाद रोड की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, इसके चलते मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनिमत यह रही कि कोई जान मान का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 7ः00 बजे के करीब भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे कि पूरे शिलाई क्षेत्र का संपर्क मार्ग टूट गया है। भूस्खलन के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। गाड़ी चालकों को पहले ही भूस्खलन का संकेत मिल गया था, इसके चलते गाड़ी चालकों ने पहले ही उस जगह से अपनी गाड़ियां पीछे की तरफ कर ली थी। कुछ समय बाद पूरा का पूरा मार्ग ध्वस्त हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News