तीस हजारी विवादः अब हिमाचल के वकील सड़कों पर उतर सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी(Video)

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 03:25 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का मामला अब हिमाचल पहुंच गया है। कुल्लू जिला के वकीलों ने आज कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने मांग रखी कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक धरना ऐसे ही जारी रहेगा। बता दें कि पार्किंग के पीछे हुई लड़ाई ने काफी उग्र रूप ले लिया है और जिसके चलते दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी। जिसके बाद से ही माहौल लगातार चल रहा है।
PunjabKesari

इसी के चलते हिमाचल के वकील भी धरने कर रहे हैं। कुल्लू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो धरने आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी मांग रखी कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News