शिक्षकों के लिए DLED कोर्स की पूरक परीक्षा देने का अंतिम अवसर

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 11:50 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के अंतर्गत सेवारत अप्रशिक्षित डी.एल.एड. शिक्षकों के लिए पूरक परीक्षा (विषय कोड 501-510) देने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह परीक्षा 4 जनवरी से 18 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। इस पूरक परीक्षा के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट द्वारा 16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है। इसके लिए प्रति विषय 250 परीक्षा फीस निर्धारित की गई है, जोकि ऑनलाइन जमा होगी।

क्षेत्रीय निदेशक डा. रचना भाटिया ने बताया कि एलीमैंटरी एजुकेशन इन इंडिया (विषय कोड 501) की परीक्षा 4 जनवरी को होगी। पेडागोगिक प्रोसैस इन एलीमैंटरी स्कूल (502) की परीक्षा 6 जनवरी को, लर्निंग लैंग्वेज एट एलीमैंटरी लेवल (503) की परीक्षा 7 को, लर्निंग मैथमैटिक्स एलीमैंटरी लेवल (504) की परीक्षा 8 को, लर्निंग इन्वायरनमैंटल स्टडीज एट प्राइमरी लेवल (505) परीक्षा 9 को, अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रन इन इन्क्लूसिव कॉन्टैक्स्ट (506) परीक्षा 10 को, कम्युनिटी एंड एलीमैंटरी एजुकेशन (507) परीक्षा 16 को, लर्निंग इन आर्ट, हैल्थ, फिजिकल एंड वर्क एजुकेशन एट एलीमैंटरी लेवल (508) परीक्षा 17 को तथा लॄनग सोशल साइंस एट अप्पर प्राइमरी लेवल और लॄनग साइंस एट प्राइमरी अप्पर प्राइमरी लेवल (509, 510) की परीक्षा 18 को होगी। उक्त परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News