ठानपुरी में भूस्खलन से सड़क टूटी, पठानकोट-मंडी NH 154 बन्द
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 08:08 PM (IST)

ट्रैफिक को 53 मील से वाया योल-बलधर किया डायवर्ट
नगरोटा बगवां (ब्यूरो): रविवार को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर ठानपुरी में पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते राष्टीय उच्च मार्ग का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। एसडीएम मुनीष शर्मा ने मौके पर पहुंच कर एनएच पर गिरे पत्थरों को साइड में लगवाकर थोड़ी देर के लिए वनवे चालू करवाया लेकिन पहाड़ी से फिर मलबा गिर गया, जिसके चलते उन्होंने इस मार्ग को 53 मील से वाया योल, बलधर व अन्य मार्गों से डायवर्ट कर दिया। एसडीएम मुनीष शर्मा ने बताया कि जब तक पहाड़ी से मलबा के गिरने का क्रम नहीं रुकता तब तक एनएच ठानपुरी के पास बन्द रहेगा। लोक निर्माण विभाग के एक्सियन सुरेश वालिया ने बताया कि जिला में 2 दिन हुई भारी बरसात से 16 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here