मंडी : हड़ोचा गांव में भूस्खलन, कांस्टेबल चेतराम के घर में घुसा मलबा
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:28 PM (IST)

पंडोह (विशाल): इस बार की बरसात तबाही की घटनाओं से भरी पड़ी है। नौकरी-पेशा वाले लोगों को तो अभी तक खबर ही नहीं हो सकी है, विशेष कर राजस्व व पुलिस विभाग को। इसका उदाहरण पंडोह पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल चेतराम हैं, जो सरोआ पंचायत के दुर्गम गांव हड़ोचा का स्थायी निवासी हैं। वह दिन-रात लोगों की सेवा में मुस्तैद हैं। 14 अगस्त की भारी वर्षा में कैंची मोड़ की तबाही के बाद से चेतराम पंडोह डैम के आसपास दिन-रात सेवा में तैनात हैं। वैकल्पिक सड़क मार्ग बनाने से लेकर उसमें वाहनों की आवाजाही तक। कब दिन चढ़ा और कब रात ढल गई उन्हें पता ही नहीं चलता।
शनिवार को जब वह पंडोह डैम के नए सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही की ड्यूटी में तैनात थे तो उनके एक रिश्तेदार की गाड़ी फंसने पर वह रिश्तेदार से मिले, जिसने बताया कि आपके घर में भी भूस्खलन हुआ है और पूरी घटना सांझा की। तब घबराहट में चेतराम ने अपने घर वालों से फोन पर पूरी जानकारी फोटो सहित प्राप्त की। कांस्टेबल ने बताया कि फोटो में देखने से पता चला कि मेरे घर के पीछे भूस्खलन होने से मलबा घर के 2 कमरों में घुस गया, जिसने दोनों कमरों को आंशिक रूप से बर्बाद कर दिया है। इतना ही नहीं, रसोई घर और गऊशाला तो पूरी तरह से तबाह हो गई है। कांस्टेबल चेतराम ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। सरोआ पंचायत प्रधान पूरन चंद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने राजस्व विभाग को नुक्सान की सूचना दे दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here