लाखों रुपए लौटा दिखाई ईमानदारी

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 11:44 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : लोगों के घरों में काम करने वाली अत्यन्त गरीब परिवार की महिला जिसका पति मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोजी रोटी ही जुटा पाता हो, उसे ईश्वर लखपति बनने का अवसर दें और वो उसे अस्वीकार कर दे। उस ईमानदार महिला को आप क्या कहेगें। यह वाक्या योल के गांव चतेहड़़ की महिला सरोज कुमारी पत्नी नरेश कुमार की है जिसे डेढ लाख रुपये से भरा पर्स मिला और उसने पर्स के मालिक को ढूंढ कर वापिस लौटाया। यह पर्स पूर्व सैनिक जो सिद्वबाड़ी से योल गहनों की दुकान में आया था लेकिन जब पैसे देने लगा तो जैकेट से पर्स गायब था। उसने बताया कि कार से उतरते समय पर्स रास्ते में गिर गया। बहुत ढूंढने पर भी नहीं मिला। वहीं सरोज ने इस पर्स के मिलने की सूचना लोगों को दी कि पर्स की पहचान बताकर ले जाएं। जब पूर्व सैनिक को सूचना मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उसने 2 हजार रुपए इनाम देकर शुक्रिया किया। वहीं भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुदर्शन धीमान ने प्रशासन से सम्मानित करने की बात की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News