सरकार हुई मेहरबान, 4 लाख लोगों को राशन कोटे सहित मिलेंगे 5 किलो चावल

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:18 AM (IST)

 

शिमला: कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। इस संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। सरकार लोगों से अपील भी कर रही है कि लोग आगे बढ़कर लोगों की सहयोग करें। कई लोगों के जिनके पास खाने को पैसे भी नहीं है और ना ही अपने घर जा सकते है। लेकिन अब ऐसे गरीब लोगों को राशन की कमी नहीं होगी।

क्योंकि इस माह चार लाख उपभोक्ताओं को रूटीन के राशन कोटे के साथ प्रतिव्यक्ति पांच किलो मुफ्त चावल भी मिलेंगे। केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में चावल की खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय अन्न योजना और पीएचएच राशनकार्ड धारकों को ही अप्रैल से जून तक चावल मुफ्त में मिलेंगे। हिमाचल में हर महीने 1,43,220 क्विंटल चावल बांटे जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News