लाहुल-स्पीति में हालड़ा उत्सव की धूम, आधी रात को मशाल लेकर निकले लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 12:36 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : जिला लाहुल-स्पीति में इन दिनों हालड़ा उत्सव घाटी में धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।  मंगलवार को हालड़ा उत्सव का शुभांरभ गाहर घाटी से शुरू हुआ। देर रात को तिनन वैली में हालड़ा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां पर कुल्लू जिला में रह रहे लाहुलवासियों ने भी यहां हालड़ा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। कुल्लू में तिनन के रहने वाले लाहुल के विभिन्न गांववासियों ने भी यहां मिलकर जनजातीय भवन में हालड़ा उत्सव मनाया गया।
PunjabKesari

घाटी के लोगों ने इस मौके पर बड़ी-बड़ी मशालें जलाईं। इसके बाद सभी ने नाच-गाना करते हुए हालड़ा उत्सव की बधाई एक-दूसरे को दी। इस मौके पर विभिन्न तरह से व्यंजन भी परोसे गए। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर सभी अतिथियों का लाहुली परंपरा के अनुसार शगुन करते हुए स्वागत किया गया। जो लोग कुल्लू में नौकरी कर रहे हैं व यहां रहे हैं, वे सभी मिलकर हालड़ा उत्सव को इसी तरह के हर साल मनाते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News