Himachal: लोगों को राहत, इन अस्पतालों को मिले 5 डाक्टर

punjabkesari.in Saturday, May 31, 2025 - 06:09 PM (IST)

शिमला (संतोष): स्वास्थ्य विभाग के तहत अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर डाक्टरों को ट्रांसफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत मैडीकल आफिसर डा. नरेंद्र कुमार का सिविल अस्पताल मारकंड बिलासपुर से पीएचसी भडेटेर जिला बिलासपुर, डा. मन्नत को एमसी झंडूता बिलासपुर से सीएचसी हरलोग बिलासपुर, डा. प्रतिमा चौधरी को सिविल अस्पताल रत्ती मंडी से पीएचसी लोहारा मंडी, डा. अनामिका को सिविल अस्पताल डल्हौजी चंजाब से सिविल अस्पताल तीसा चम्बा और डा. देवेश शर्मा को सिविल अस्पताल डल्हौजी से सिविल अस्पताल तीसा में खाली पड़े पदों पर ट्रांसफर किया है। सभी डाक्टरों को नए स्थलों पर ज्वाइनिंग देने और इसकी रिपोर्ट विभागीय प्रक्रिया के माध्यम से जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News