नदी के बीचोंबीच फंसे एक दर्जन मजदूर, प्रशासन के दावों की खुली पोल

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 07:31 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): पांवटा साहिब के रामपुरघाट में नदी के बीचोंबीन बने टापू पर करीब एक दर्जन लोग फंस गए हैं। उक्त लोगों को निकालने के लिए प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नदी के बींचोबीच बने टापू पर फंसे ये लोग क्रशर में काम करने वाले मजदूर हैं। वहीं इस मामले ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
PunjabKesari, Labourer Image

पहले ही अलर्ट करने के बावजूद भी प्रशासन ने नदी के किनारे बसे लोगों को हटाने का कोई प्रयत्न नहीं किया है, जिसके चलते अब ये स्थिति पैदा हो गई है। यदि रात को नदी का जलस्तर बढ़ा तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल इस पूरे मामले को देखकर तो यहां प्रशासन के दावे हवा-हवाई होते हुए नजर आ रह हैं।
PunjabKesari, River Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News