सिकंदर शेख, जस्सा पट्टी, प्रितपाल और लड्डू पहलवान ने जीता क्यालू जी महाराज का दंगल

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 12:11 AM (IST)

गंगथ (कर्ण): गंगथ में विराजमान सिद्धपीठ बाबा श्री क्यालू जी महाराज के 4 दिवसीय छिंज दंगल मेले में रविवार को मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। तहसीलदार विनोद टंडन और नायब तहसीलदार जोगिंद्र सिंह पठानिया की मौजूदगी में आयोजित दंगल में ईरान व जाॅर्जिया सहित देश के कोने-कोने से नामी-गिरामी पहलवानों ने जौहर दिखाए। दंगल में करीब एक लाख से ज्यादा लोग रात 10 बजे तक कुश्ती का आनंद उठाते रहे। बाबा जी के महादंगल में रणबीर सिंह उर्फ निक्का, पूर्व सांसद प्रो. चौधरी चंद्र कुमार ने जहां शिरकत की, वहीं बतौर मुख्यातिथि श्री विजय कुमार चोपड़ा जी ने भी शिरकत की। कुश्तियों के इस रोमांचक मुकाबले में जहां हर पहलवान ने अपने-अपने दावपेंच लगाकर जौहर दिखाए, वहीं महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख ने भूपिंदर सिंह, लड्डू पहलवान ने बलविंदर कैथल, जस्सा पट्टी ने रोजी कपूरथला और प्रितपाल ने अजय पाल को हराकर कार और ट्रैक्टर की संयुक्त झंडी जीती।
PunjabKesari, Shri Vijay Chopra Ji Image

गरीब व असहाय परिवारों की मदद बाबा की सच्ची सेवा : श्री विजय चोपड़ा
इस मौके पर श्री विजय चोपड़ा ने कहा कि बाबा जी महाराज के इस महादंगल में करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा पहलवानों और दूसरे कार्यों पर खर्च किए जाते हैं। इसके साथ-साथ अगर कुछ  गरीब और असहाय परिवारों की आर्थिक मदद की जाए तो यह भी बाबा जी की सच्ची सेवा होगी। इस दौरान गंगथ के समाजसेवी रजिंद्र अटाड़िया ने श्री चोपड़ा से 20 गरीब विधवाओं को खाद्य सामग्री की किटें वितरित करवाईं। श्री विजय चोपड़ा ने रजिंद्र अटाड़िया की प्रसंशा करते हुए उनके परिवार के साथ फोटो भी खिंचवाई और मेहमाननवाजी के लिए उनका धन्यवाद किया। 

विश्व स्तरीय दंगल बनाने के होंगे प्रयास 
श्री विजय चोपड़ा ने छिंज कमेटी के दस्तावेज में व्यक्तव्य देते हुए लिखा कि ‘मैंने आज तक कहीं भी इतना बड़ा अनुशासनात्मक दंगल नहीं देखा। बाबा जी के बड़े महादंगल के लिए यहां स्थान कम पड़ता है क्योंकि अपार जनसमूह के लिए इतनी कम जगह पर्याप्त नहीं है। मैं कोशिश करूंगा कि बाबा जी का दंगल विश्व स्तर का हो और इसके सर्वे के लिए टीम भेजी जाएगी।’

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News