कोरोना जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री का लिया सैंपल

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 07:22 PM (IST)

कुठाड़ (मदन): स्वास्थ्य विभाग खंड चंडी से आई कोरोना सैंपलिंग टीम ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री को आगामी कुछ दिनों में चंडीगढ़ निजी कार्य से जाना है। इसलिए उन्हें अपने गंतव्य स्थान में कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी अनिवार्य है। इसके चलते यह सैंपलिंग की गई। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं और नित्य कृष्णगढ़ पंचायत व आसपास के लोग उनका कुशलक्षेम पूछने और उनका दीदार करने कुठाड़ पैलेस आ रहे हैं।

 गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ व विश्राम करने के लिए अपनी ससुराल कृष्णगढ़ आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री यहां अपने साले व कृष्णगढ़ रियासत के वंशज व सोलन जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राणा अरुण सेन के रियासती निवास कुठाड़ पैलेस में ठहरे हुए हैं। स्वास्थ्य खंड अधिकारी चंडी डा. उदय ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना टैस्ट करने के लिए स्पैशल तौर पर एक टीम कुठाड़ पैलेस भेजी गई है। हालांकि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री सामान्य है, लेकिन एहतियातन यह परीक्षण किया गया है। इस टीम में चंडी स्वास्थ्य खंड के वरिष्ठ चिकित्सक अनिल शर्मा, प्रियंका, परमजीत व संजू शामिल थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News