मोहाली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 09:59 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): पर्यटन नगरी नारकंडा के हाटू पीक की ओर जा रही पर्यटकों की कार सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार मोहाली के युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नारकंडा से हाटू पीक की ओर जा रही मोहाली के पर्यटकों की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 22 वर्षीय सुखपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव चूजियां तहसील खरड़ जिला मोहाली (पंजाब) की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारकंडा से हाटू की ओर जा रही पर्यटकों की गाड़ी हाटू से दो किलोमीटर पीछे हाटू रोड में बावड़ी के पास बर्फ में फंस गई, जिसमें सवार तीन युवक गुरपूर्ण सिंह निवासी चंडीगढ़, गुरजीत सिंह निवासी मोहाली व विरेंद्र निवासी भटिंडा गाड़ी से बाहर निकल गए व गाड़ी निकालने का प्रयास करने लगे कि अचानक गाड़ी स्किड होकर सड़क से बाहर खाई में जा गिरी, जिसमें चालक युवक की मौत हो गई। नारकंडा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को निकाला और सिविल अस्पताल कुमारसैन में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।