जीप चालक की लापरवाही से मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 10:11 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): इन्नर सरवरी बाजार में एक लोड पिकअप जीप को बैक करते समय इसकी जद्द में आने से महिला व उसके मौत हो गई। इस घटना में महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं पोती भी चोटिल हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जीप को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के अनुसार इन्नर सरवरी में शाम के समय सरला देवी (55) और उनका बेटा व पोती सड़क किनारे से जा रहे थे। इस दौरान जीप को चालक द्वारा बैक करने पर पीछे की तरफ इसकी जद्द में आने से महिला की मौत हो गई, वहीं उसका बेटा व पोती जीप की चपेट में आने से जख्मी हो गए।

अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल सन्नी ने भी दम तोड़ दिया व उसकी बेटी का उपचार चल रहा है। जीप (नं. एच.पी.-33 डी-0151) का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ए.एस.पी. सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News