कुल्लू पुलिस ने युवक से बरामद की 1.354 किलोग्राम चरस
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 07:34 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चरस की खेप के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवक के पास से 1.354 किलोग्राम चरस बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज कुमार नामक एक युवक डमचीन गांव से चरस की खेप लेकर आ रहा है, जिसे वह पराड़ी गांव में किसी व्यक्ति को देगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर पराड़ी गांव में सूरज को 1.354 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।