मणिकर्ण में गाजियाबाद के पर्यटक की मौत

Monday, Apr 22, 2019 - 06:28 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): घाटी में हुए हादसे में पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। पर्यटक अपनी पत्नी के साथ मणिकर्ण की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने आया हुआ था। उक्त घटना मणिकर्ण - खीरगंगा ट्रैकिंग मार्ग पर गत रात हुई जब पर्यटक जोड़ा खीरगंगा से वापस मणिकर्ण की तरफ आ रहा था। पर्यटक जोड़ा जब आई.सी. प्वाइंट के समीप पहुंचा तो पर्यटक का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में लुढ़क गया। सूचना मिलते ही रात को पुलिस व रैस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन उक्त पर्यटक का सुराग न मिल पाया।

मृतक की पत्नी के बयान दर्ज कर लिए

 सुबह रैस्क्यू आपे्रशन फिर से शुरू किया गया और दोपहर के समय पर्यटक तक पहुंचने में सफलता हासिल हुई। पर्यटक मृत अवस्था में पाया गया। ए.एस.पी. राजकुमार चंदेल ने कहा कि पुलिस ने मृतक पर्यटक पवन रामानी 29 निवासी गाजियाबाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका के बयान दर्ज कर लिए हैं।

Kuldeep

Related News

Chamba: डल्हौजी में बंदर को बचाते हुए सड़क में पलटी पर्यटकों की गाड़ी, 3 जख्मी

Himachal: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी से कार पर गिरे पत्थर, एक पर्यटक की मौ/त...3 घायल

Himachal: प्रतिवर्ष डूबने से हो रहीं औसतन 500 मौतें, सबसे अधिक कांगड़ा व मंडी जिलों में हुईं मौतें

Una: कोटलाखुर्द में करंट से पशुओं की मौत, मामला दर्ज

Mandi: फोरलेन पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

Kangra: भरमौर का व्यक्ति लेंटर से गिरा, मौत

Kangra: गलती से जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत

Shimla: दोस्त को छोड़ने जाते समय गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

Chamba: होली में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बकलोह-भराड़ी मार्ग पर कार-बाइक की हुई भयानक टक्कर, एक की मौत