Kullu: 3 दिन से मलाणा के एक रैस्टोरैंट में फंसे विदेशी सहित 15 पर्यटक

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 10:45 PM (IST)

कुल्लू (गौरीशंकर): मलाणा नाले में बादल फटने से हुई तबाही के कारण ऐतिहासिक प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव मलाणा का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है जिस कारण क्षेत्र में घूमने पहुंचे 15 पर्यटक भी 3 दिनों से मलाणा के पास एक रैस्टोरैंट में फंसे हुए हैं। इसमें एक विदेशी सहित केरल और उत्तराखंड के पर्यटक बताए जा रहे हैं जो नीचे की तरफ नहीं उतर पा रहे हैं और उनके पास यहां से बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं बचा है। चूंकि इस गांव की तरफ जाने वाली सड़क मलाणा वन पावर प्रोजैक्ट के बैराज से लेकर करीब 5 किलोमीटर के स्ट्रैच में 10 स्थानों में पूरी तरह से नष्ट हो गई है और यहां पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बच पाया है। हालांकि पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्रशासन तक पहुंच चुकी है लेकिन प्रशासन के पास भी अभी उन्हें रैस्क्यू करने के लिए पैदल ट्रैक से लाने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

ऐसे में प्रशासन ने यहां फंसे पर्यटकों को वाया चंद्रखणी होते हुए रैस्क्यू करने का फैसला लिया है लेकिन यह रैस्क्यू अभियान साेमवार या मंगलवार से शुरू होने की संभावना है। यहां फंसे हुए पर्यटकों के बारे में प्रशासन ने ग्राम पंचायत मलाणा के प्रधान राजू राम से जानकारी ली है। प्रशासन ने मलाणा पंचायत प्रधान से क्षेत्र में और पर्यटक फंसे होने की जानकारी जुटाने को कहा है ताकि एक साथ सभी को रैस्क्यू करने के लिए ऑप्रेशन शुरू किया जा सके। फिलहाल, मलाणा के पास रैस्टोरैंट में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एक पर्यटक को रैस्क्यू करना चुनौती
जानकारी है कि विदेशी सहित केरल और उत्तराखंड के जो पर्यटक मलाणा के पास फंसे हैं उनमें एक पर्यटक की टांगों में सर्जरी हुई है और टांग में प्लेट पड़ी है ऐसे में मलाणा से होकर चंद्रखणी के ट्रैक में उसे रैस्क्यू करना सबसे बड़ी चुनौती होगा। बहरहाल प्रशासन उन्हें इस पैदल ट्रैक से रैस्क्यू करने की तैयारी कर रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का कहना है कि मलाणा के पास जो पर्यटक फंसे हैं वे सभी सुरक्षित हैं, इन्हें रैस्क्यू करने के लिए जल्द टीम रवाना होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News