Kullu: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5473 अफीम के पौधे किए नष्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:08 PM (IST)

कुल्लू (आचार्य)। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, पतलीकूहल पुलिस ने मंगलवार को थिचीपाल के पास डमचीण गांव में एक बड़ी सफलता हासिल की। गश्त के दौरान, पुलिस टीम ने अवैध रूप से उगाए गए लगभग 5473 अफीम के पौधों का पता लगाया और मौके पर ही उन्हें नष्ट कर दिया। इस संबंध में, पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन और तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।