Kullu: पुलिस ने गुप्त सूचना पर हाेटल में दी दबिश, चिट्टे की खेप सहित पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 04:13 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल के कमरे से चिट्टे (हैरोइन) की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पंजाब के एक तस्कर काे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बन्दरोल क्षेत्र में स्थित एक होटल में दबिश दी और कमरा नंबर 203 की नियमानुसार तलाशी ली। इस दौरान कमरे में एक व्यक्ति माैजूद पाया गया, जिसकी पहचान 38 वर्षीय प्रीतम सिंह पुत्र सेवा सिंह, निवासी मकान नंबर 1275, गली नंबर 5, चंद्रलोक कालोनी, राहों रोड, जोधेवाल बस्ती, डाकघर जोधेवाल, जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान प्रीतम सिंह के कब्जे से लगभग 50 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया। बरामद नशे की मात्रा को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका उद्देश्य तस्करी और स्थानीय स्तर पर नशे की आपूर्ति हो सकता है।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और इसकी आगे आपूर्ति किसे की जानी थी।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस मामले में आगे की जांच गहराई से की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसके पीछे कोई बड़ा नैटवर्क तो नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News