अग्निकांड प्रभावित परिवार को इन दो संस्थाओं ने बढ़ाए हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:09 PM (IST)

कुल्लू, (मनमिंदर): जिला कुल्लू में दिन-प्रतिदिन आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही हंै और जिसके कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं। हाल ही में सैंज घाटी के खनियारगी गांव में रेपती राम के घर आग लगी जिसमें मकान जल कर राख हो गया। रेपती राम इस घर में अपने 2 बेटों कर्म चंद और खुशी राम के साथ रहता था। कर्मचंद की 4 बेटियां जिसमें दो जुड़वा बहनें ममता देवी 10 साल की, पलवी 3 साल की, मोनिका और मुस्कान यह दोनों जुड़वा बहनें हैं जो 1 वर्ष की हंै मोनिका की आंख का इलाज चंडीगढ़ से चला हुआ है जिसका खर्चा उठाना इस परिवार के लिए अब असंभव हो गया है। खेती-बाड़ी पर ही निर्भर है तीन मंजिला मकान जलकर राख होने से यह परिवार अब पूरी तरह बेघर हो गया। इस परिवार का सहारा बनी मानव सेवा के लिए हरपल तैयार रहने वाली संस्था कारसेवा दल एवं प्रयास फाऊंडेशन।

PunjabKesari

बच्ची के आंख का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है

दोनों संस्थाओं ने अग्निकांड से प्रभावित परिवार के गांव जाकर मदद की। जिसमें संस्था की ओर से 2 महीने का राशन, 6 रजाई, 4 गद्दे, तलाई, जैकट, गर्म कपड़े , बच्चों को स्कूल बैग, जूते, ट्रंक  हमाम व पेटी आदि लगभग 25 हज़ार रुपए की राशि का सामान दिया गया। वहीं कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार को प्रयास फाऊंडेशन भुंतर की ओर से भी सामान का सहयोग दिया गया और जो बच्ची के आंख का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है उसके इलाज में भी मदद करेंगे। अग्निकांड से प्रभावित कर्मचंद ने मदद के लिए कारसेवा दल व प्रयास संस्था का आभार जताया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News