Kullu: मनाली में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऑस्ट्रिया का व्यक्ति घायल
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:06 PM (IST)
कुल्लू: मनाली में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऑस्ट्रिया का एक नागरिक जख्मी हो गया। उसका अस्पताल में उपचार करवाया गया। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रियाई नागरिक फिलिप का पैराग्लाइडर मनाली की पहाड़ियों में क्रैश हो गया, जिससे उसे पीठ में चोट आई। उसे हैलीकॉप्टर के माध्यम से रैस्क्यू किया गया। उसका दोस्त जिम अतोबा उसकी देखभाल कर रहा है। उधर, बरशैनी में मणिकर्ण-बरशैनी सड़क पर हुए भूस्खलन वाली जगह पर एक राहगीर जख्मी हो गया।
उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से बड़ी मशीनरी लगाकर सड़क को बहाल करने का आग्रह किया गया था लेकिन विभाग ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। अब लोग पैदल चलते हुए जख्मी हो रहे हैं। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है।

