Kullu: ANTF को मिली बड़ी कामयाबी, चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 02:25 PM (IST)
कुल्लू (संजीव जैन)। ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान भूतनाथ पुल फोरलेन के पास एक व्यक्ति, भूपेंद्र सिंह पुत्र श्री रतन चंद गांव माशना डाकघर डोगरी तहसील और जिला कुल्लू उम्र 31 वर्ष के कब्जे से कुल 3 किलो 705 ग्राम चरस बरामद की है ।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन सदर कुल्लू में आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
ANTF टीम में मुख्य आरक्षी विजय सिंह, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश गिर और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।ए.एन.टी.एफ. डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा है कि नशे के खिलाफ जांच जारी है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।