Kullu: 8.54 ग्राम चिट्टे के साथ भुंतर का युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:42 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू पुलिस का नशा मा​फिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार चौक के समीप दियार सड़क पर नाकाबंदी यातायात चैकिंग के दौरान एक गाड़ी न० एचपी 34 बी 0986 को चैकिंग के लिए रोका, तो चैकिंग के दौरान चालक अरुण कुमार (39) पुत्र प्रताप चंद निवासी गांव बड़ा भूईन डाकघर व तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 8.54  ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी अरुण कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है। थाना भुंतर के एसएचओ रामलाल ठाकुर ने कहा कि अपराधी कोई भी उसको बक्सा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News