Kullu: 3.705 किलोग्राम चरस और 200 ग्राम भुक्की के साथ 2 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:30 PM (IST)

कुल्लू(शम्भू प्रकाश) : एएनटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्लू में भूतनाथ पुल के पास फोरलेन सड़क पर एक व्यक्ति को 3.705 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। उधर सैंज पुलिस ने भी एक व्यक्ति को 200 ग्राम भुक्की के साथ धरा है।

एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा के अनुसार एएनटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूतनाथ पुल फोरलेन सड़क पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान भूपेंद्र सिंह (31) निवासी मशना जिला कुल्लू को पूछताछ के लिए रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। उधर पुलिस थाना सैंज की टीम ने शिल्ही लारजी में नाकाबंदी के दौरान मनीष कुमार (24) निवासी गांव डोभू डाकघर पोड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी के कब्जे से भुक्की बरामद की। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News