Kullu: स्कूल परिसर से बच्ची को उठा ले गया हैल्मेट पहनकर आया व्यक्ति
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 09:35 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): प्राथमिक पाठशाला शालंग के परिसर में हैल्मेट पहनकर आया एक व्यक्ति बच्ची को उठा ले गया। इस प्रकरण को लेकर केंद्रीय मुख्य अध्यापिका की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार केंद्रीय मुख्य अध्यापिका मंगली देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दोपहर बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति स्कूल में आया जिसने हैल्मेट पहना हुआ था। वह बच्ची को उठाकर फरार हो गया।
स्कूल स्टाफ ने बच्ची को ढूंढा लेकिन व्यक्ति का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला है कि लड़की को स्कूल परिसर से ले जाने वाला व्यक्ति उसका पिता ही है। पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। लड़की अपनी माता के साथ रहती है और इसी कारण व्यक्ति ने ऐसा किया। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मामले में आगामी छानबीन चल रही है।