कुलदीप सिंह पठानिया की गाड़ी पर हमला, गनमैन गंभीर, BJP विधायक पर लगे आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 02:04 PM (IST)

चंबा (विनोद): हिमाचल में प्रचार का शोर थमते ही मारपीट का दौर शुरू हो गया है। चंबा के चुवाड़ी में ककीरा से लौट रहे हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पर भटियात बीजेपी विधायक विक्रम जरयाल ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब सवा 1 बजे की है। जब कुलदीप सिंह पठानिया ककीरा से अपना डोर-टू-डोर प्रचार समाप्त कर अपने घर के लिए वापस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पातका में विक्रम जरयाल और उनके लोगों ने कुलदीप पठानिया और उनके गनमैन पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं इस हमले में कुलदीप पठानिया का गनमैन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिससे पहले पीएचसी सिहुंता और फिर टांडा रैफर कर दिया गया। 
PunjabKesari

भटियात विधायक ने अपने साथियों सहित पठानिया की गाड़ी पर किया हमला
इसके अलावा चुवाड़ी पुलिस थाना में पठानिया के गनमैन कुश पुत्र जगदीश ने भटियात विधायक, उसके बेटे और भतीजे सहित अन्य करीब 30 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है। पठानिया के गनमैन ने बताया कि उन्होंने हमारी गाड़ी को रोककर मुझे गाड़ी से नीचे खींच लिया। विधायक व उसके बेटे ने अपने हाथों में डंडे लिए हुए थे। उन्होंने उनपर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद पठानिया व अन्य ने गाड़ी से बाहर निकल कर मुझे विधायक व उसके रिश्तेदारों के समर्थकों के चुंगल से छुड़ाया। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा  डॉ वीरेंद्र तोमर ने की है। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता का मैडिकल करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News