मौसम ने फिर ली करवट, Tourists से गुलजार हुआ कुफरी, होटल कारोबारी लूट रहे चांदी

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 12:56 PM (IST)

ठियोग : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अपनी करवट एक बार फिर बदल दी है।प्रदेश के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में अभी बर्फ की चादर जस की तस है प्रदेश के पर्यटन स्थल कुफ़री में पिछले कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी की परत अभी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद बनी हुई है। पर्यटन स्थल कुफ़री का नजारा इन दिनों मनमोहक बना हुआ है। दूसरे प्रदेशों से प्रयटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों सहित होटल कारोबार में अच्छी कमाई हो रही है। कई दिनों तक बन्द रही इस सड़क पर अभी भी फिसलन से वाहनों के पलटने का खतरा लगातार बना हुआ है।
PunjabKesari

शिमला से ऊपरी क्षत्रो की ओर जाने वाले वाहन इन दिनों सड़क पर धीमी गति से चल रहे हैं और सड़कों और पर्यटकों की गाड़ियों से भी गाड़ी चलाने में सावधानी बरतनी पड़ रही है पर्यटकों की गाड़ियां सड़को पर बेतरतीब खड़ी की हुई है ऐसे में सड़क के दोनों तरफ गाड़ी चलाना मुश्किले पैदा कर रहा है। हालांकि सड़को पर फिसलन को रोकने के लिए सड़क पर रेत भी बिछाई जा रही है जिससे दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।
PunjabKesari

छराबड़ा से कुफ़री ओर फागु के बीच कई ऐसे स्पॉट है जो अभी भी बर्फ से लबालब है इन जगहों पर कई घण्टों का जाम भी रोजाना देखने को मिल रहा है। और आज से मौसम विभाग ने फिर से बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है ऐसे में जहां कुफ़री में पर्यटकों की तादात बढ़ने की संभावना हैं। वहीं प्रशासन ने भी बर्फ की बीच वाहनों को न ले जाने की सलाह दी है जिससे कोई अनहोनी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News