विदेशों में देश का नाम रोशन कर रही हिमाचल की बेटी, न्यूजीलैंड में बनी Officer(PICS)

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 01:17 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कुनिहार की कृतिका ठाकुर ने कला के क्षेत्र में न्यूजीलैंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। न्यूजीलैंड सरकार ने इस होनहार युवती को सांख्यिकी विभाग में अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी है।
PunjabKesari
कृतिका ने चंडीगढ़ से बी.एफ.ए. व एम.एफ.ए. की डिग्री लेने के बाद न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट के एक साल के अतिरिक्त कोर्स में प्रथम पोजीशन हासिल की थी।
PunjabKesari
कृतिका के पिता विजय ठाकुर व्यवसायी व सफल किसान हैं जबकि माता शिक्षिका हैं। कृतिका ठाकुर ने कुनिहार के एक निजी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद चंडीगढ़ के एक कला कालेज सेफाइन आर्ट में स्नातक व इसके बाद मास्टर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री प्राप्त की।
PunjabKesari

इसके बाद कृतिका को उसके माता-पिता ने न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में एक साल के कोर्स के लिए भेज दिया।
PunjabKesari

कृतिका के पिता विजय ठाकुर ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं।
PunjabKesari

इस पर हमें गर्व है। बेटियों को आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर विदेशों में भी देश का नाम रोशन कर सकें।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News