कोटखाई मामला: गुड़िया को इंसाफ दिलवाने के लिए रिज पर परिजनों का क्रमिक अनशन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:02 PM (IST)

शिमला (राजीव): कोटखाई गैंगरेप एंड मर्डर मामले में गुड़िया को इंसाफ दिलवाने के लिए शिमला में क्रमिक अनशन का दूसरा दिन है। इस कड़ी में मंगलवार को अनशन में गुड़िया के परिजनों से 6 लोग हैं, जिसमें उसके चाचा-चाची और बहनें शामिल हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को गुड़िया के माता-पिता भी इस अनशन में शामिल होने वाले थे लेकिन आज ही सीबीआई पूछताछ के लिए उनके घर जा रही है। जिसके चलते वह इस अनशन में शामिल नहीं हो पाए हैं।  
PunjabKesari
PunjabKesari

सीबीआई ही असली आरोपियों को सामने लाएगी
दरअसल शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सोमवार को यह कार्मिक अनशन शुरू किया गया है, जो 14 दिन तक चलेगा। इस अनशन पर विभिन्न संगठनों के लोग रात दिन बारी-बारी से अनशन पर बैठ रहे हैं। इसमें ऊपरी शिमला के कई युवा संगठन के अलावा कई संगठन शामिल है। अनशन पर बैठे गुड़िया के परिजनों का कहना है कि पुलिस पर उन्हें अब भरोसा नहीं रहा है। पुलिस ने इस मामले में लिपापोथी की है। हम गुड़िया के अलसी कातिलों को सजा दिलाना चाहते हैं और उन्हें अब सीबीआई से ही उम्मीद है। उनका कहना है कि सीबीआई ही असली आरोपियों को सामने लाएगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News