एचपीयू में AVBP-SFI के बीच खूनी झड़प मामला: उच्च स्तरीय समिति करेगी जांच

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:48 PM (IST)

शिमला(राजीव) : शिमला प्रदेश विश्वविद्यालय में दो छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प मामले की जांच उच्च स्तरीय समिति करेगी। वहीं वीसी आचार्य सिकंदर कुमार ने प्रति कुलपति आचार्य राजिंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के समन्वयक मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चौहान होंगे। इसके अतिरिक्त कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, योजना एवं प्राध्यापक मामले व मुख्य छात्रपाल भी इसके सदस्य होंगे।

बताया जा रहा है कि कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने प्रशासन के साथ आज सुरक्षा संबंधित बैठक की। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उपमंडल अधिकारी शहरी उपस्थित थे। जिसमें उन्होंने छात्र संगठनों से कहा कि वह कानून-व्यवस्था न बिगाड़ने दें और शरारती तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंनेपरिसर में शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने मुख्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे नियमों का उल्लंघन करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी छात्रावासों के छात्रपालों के साथ बैठक की तथा उनसे छात्रावासीय क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News