Shimla: करसोग में बादल फटने से लापता युवक का शव बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:14 PM (IST)

करसोग (यशपाल): जिला मंडी के उपमंडल करसोग में बादल फटने से आए सैलाब में लापता एक युवक का शव बरामद हुआ है। करसोग से तकरीबन 60 किमी दूर सतलुज नदी में करला (निहरी) के समीप शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही करसोग पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन करने पर मालूम हुआ कि यह शव बादल फटने के बाद लापता हुए कुट्टी के युवक ललित कुमार का है।
पुलिस ने शव मिलने की जानकारी करसोग प्रशासन को देने के बाद परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को नागरिक चिकित्सालय करसोग पहुंचाया तथा पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव परिजनों को सौंपने के बाद परिजनों को नियमानुसार फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है। करसोग के विधायक दीप राज ने दुखद हादसे को लेकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक व्यक्त किया।