Mandi: करसोग में प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसैंस जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:21 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर/यशपाल): राज्य सरकार के दिशा-निर्देश में जिला मंडी के करसोग स्वास्थ्य खंड में तंबाकू उत्पादों की बिक्री को नियमित करने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसैंस जारी किया गया है। लाइसैंस बनाने की प्रक्रिया ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत के माध्यम से संचालित की जा रही है। ब्लॉक मैडीकल ऑफिसर (बीएमओ) करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसैंस करसोग ब्लॉक में जारी किया गया है। ग्राम पंचायत भंथल में लता जनरल स्टोर के नाम से यह पहला लाइसैंस जारी हुआ है, जो इस दिशा में प्रदेश स्तर पर एक नई पहल है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 467 तंबाकू विक्रेताओं की पहचान की गई है। यह जानकारी आशा वर्करों के माध्यम से एकत्र की गई है।

यह आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में केवल लाइसैंसधारी विक्रेता ही तंबाकू उत्पादों व सिगरेट आदि की बिक्री कर सकेंगे। लाइसैंस केवल उन्हीं दुकानदारों या विक्रेताओं को जारी किया जाएगा, जिनकी दुकान किसी भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान से 100 गज से अधिक दूरी पर स्थित होगी। इच्छुक विक्रेता निर्धारित आवेदन पत्र भरकर संबंधित पंचायत या नगर निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र की विभागीय जांच के उपरांत ही लाइसैंस जारी किए जाएंगे। बिना लाइसैंस तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे तंबाकू और नशे से दूर रहें तथा स्वस्थ व नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News