दर्दनाक हादसा: बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:23 PM (IST)

करसोग (यशपाल): जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में हंसते-खेलते परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। महज 17 वर्ष की उम्र में मौत का ग्रास बने युवक की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। घर से बाइक लेकर निकला युवक अभी कुछ दूरी ही तय कर पाया था कि सामने से आ रही एच.आर.टी.सी. की बस के टकराने से उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि शिमला से माहूंनाग वाया बगश्याड़ आ रही एच.आर.टी.सी. की बस नंबर (एच.पी. 63 9874) के बगश्याड़ के समीप पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही बाइक नंबर (एच.पी. 30 5370) के बीच भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शाम के तकरीबन 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को नागरिक चिकित्सालय करसोग लाया गया है, जहां उसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना का शिकार हुए मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर 25,000 रुपए प्रदान कर दिए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

घर में भूलकर भी न रखें शनिदेव की मूर्ति, वरना जीवन में मचने लगेगा हाहाकार

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु